क्या 500 रुपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है, रिटर्न देख हैरान…

kya 500 rupaye se trading kar sakte hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों, आप लोगो ने भी बहुत सी जगह पर यह सुना होगा की वो intraday ट्रेडिंग करके घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा रहे है, ऐसे में आपके मन में भी सवाल आता होगा की हम बड़े पैसे से न सही परन्तु क्या 500 रुपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है? हाँ आप 500 रुपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है, लेकिन यह रकम बहुत ही कम है, लेकिन आप इसके साथ भी अच्छा कमा सकते है

सबसे पहला सवाल जो हम सब के मन में आता है क्या मैं 500 रुपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकता हु? हम में से अक्सर लोगो के पास शुरुवात में निवेश करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं होता, और ऐसे मैं छोटे पूंजी के साथ निवेश करना थोडा कठिन होता है,

यदि आप हमारे द्वारा बताई गयी बातो को फॉलो करेंगे तो आप भी ट्रेडिंग कर पाएंगे, चलिए तो जानते है इस लेख में की क्या मैं 500 रुपये से Intraday Trading शुरू कर सकता हूँ?

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है

इंट्राडे ट्रेडिंग शेयर बाजार से पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है, जहा आपको किसी भी कंपनी के शेयर को जिस दिन खरीदते है, उसी दिन बेचना होता है, इसका मतलब यह है की जब आप कोई शेयर आज खरीदेंगे तो उस शेयर को आज ही के दिन मार्किट बंद होने से पहले बेचना पड़ता है उसी को इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है।

क्या मैं 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूँ?

हाँ, आप 500 रुपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है परन्तु आपको यहाँ ध्यान देना होगा की आपकी रकम छोटी है और आप सिखने के उदेश्य से निवेश कर रहे है, यदि आप पहले बार ट्रेडिंग कर रहे है तो आपको सही तरह से बाजार की समझ, तकनिकी विश्लेषण, और निवेश की सटीक रिसर्च की जरुरत होगी।

kya main 500 rupaye se trading kar sakta hun

यदि आपने पहले कभी ट्रेडिंग नहीं की है तो सबसे पहले आपको ट्रेडिंग से सम्बंधिध टर्म्स की जानकारी होना आवश्यक है, जिससे आप अपने पूंजी को बचाने और नुकसानों को कम करने के लिए आपको stoploss की समझ होनी और Profit Booking की भी समझ होनी चाहिए जिसका जीकर हम आगे कर रहे है की आप कैसे ये सब सिख सकते है।

दोस्तों आप 500 रुपये में ट्रेडिंग शुरू तो कर सकते है, पर यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की आप इन रुपयों पर बहुत ही कम प्रॉफिट कर पाएंगे, क्युकी एक अच्छा इंट्राडे ट्रेडर दिन के 2% – 5% तक ही बनाते है।

और अगर इस हिसाब से कैलकुलेशन की जाये तो यदि आप 500 रुपये पर 5% प्रॉफिट करेंगे तो आपके निवेश पर कुल 25 रुपये का लाभ होगा परन्तु आपको बता दे की भारत के सबसे सस्ते डीमेट अकाउंट में भी आपको ट्रेडिंग करने के लिए 20 रुपये का चार्ज देना पड़ता है अब अगर ऐसे में देखा जाये तो आपका कुल (25-20=5 रुपये) का प्रॉफिट।

तो ऐसे में क्या करे? दोस्तों अगर मुझे 500 रुपये से ट्रेडिंग करना होता तो मैं सबसे पहले इन 500 रुपये पर ट्रेडिंग का आधार क्लियर कर लेता और जैसे जैसे मेरा अनुभव बढ़ता ट्रेडिंग में, उसके बाद मैं अपनी पूंजी को बढाता और जिससे मेरे अनुभव के कारण मुझे अच्छा प्रॉफिट होने लगता।

500 रुपये से ट्रेडिंग कैसे करे?

दोस्तों आप लोगो को ये तो पता चल गया है की क्या मैं 500 रुपये से ट्रेडिंग शरू कर सकता हूँ? अब हम यह देखेंगे की कैसे आप 500 रुपये से ट्रेडिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

दोस्तों, आपको बता दू की आप मार्जिन ट्रेडिंग करके की मदद से आप 500 रुपये के साथ भी अच्छा पैसा कमा सकते है और यह सुविधा ज्यादातर आपको सभी डीमेट अकाउंट में 5x Margin/leverage मिल जाता है इसका मतलब यह की अगर आपके पास 500 रुपये ही है तो आप मार्जिन ले लेंगे तो अब आप 500×5 = 2500 रुपये से ट्रेडिंग कर सकते है।

पर जैसा की आपको ऊपर की कैलकुलेशन देख के अंदाजा हो गया होगा की इसमें रिस्क बहुत ज्यादा होता है (risk involved in margin trading.) अभी तक तो आपने केवल इसके फायेदे समझे उसी प्रकार इसका नुकशान जानना भी जरुरी है अब जब प्रॉफिट ज्यादा होगा तो उसी प्रकार लोस भी ज्यादा होगा जैसे अगर आपको 5% का लोस होता है और आपने 5x मार्जिन लिया है तो अब आपको कुल 5×5 = 25% का कुल लोस होगा।

500 रुपये से ट्रेडिंग में कितना प्रॉफिट का टारगेट रखे?

दोस्तों, अगर एक्सपर्ट्स की माने तो लोग intraday ट्रेडिंग मैं 5% तक का प्रॉफिट भी निकाल सकते है, पर एक्क्स्पेर्ट्स के मुताबिक एक अच्छे intraday ट्रेडर को दिन एक ट्रेड में 2% से ज्यादा का प्रॉफिट टारगेट नहीं रखना चाहिए क्युकी शेयर बाज़ार में लालच की कोई जगह नहीं है, और दोस्तों आपको हमेशा अपने Risk Reward Ratio को फॉलो करना चाहिए जिससे आप आपने ट्रेड में कम रिस्क के साथ, अच्छा लाभ कम पाएंगे।

500 रुपये से ट्रेडिंग करने के रिस्क?

दोस्तो, आपने यह तो समझ लिया की क्या मैं 500 रुपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूँ? अब आपको बता दे की आपकी पूंजी कम है परन्तु रिस्क उतना ही है जितना एक बड़े पूंजी वाले के होता है, अब 500 रुपये से ट्रेडिंग करने पर भी कुछ रिस्क होते है, जैसा की आपके पास अभी पूंजी 500 है और आप एक ट्रेड में ये सारा पैसा लगा देंगे तो आपके पास अगले ट्रेड में लगाने के लिए कुछ नहीं बचेगा और कम पैसा होने के कारण आपके हानी होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

परन्तु अब आप बिना मार्जिन ट्रेडिंग के एक अच्छे स्टॉक्स में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे, अब अगर बात अच्छे स्टॉक्स की है तो वो अच्छे स्टॉक्स अकसर 500 के उपर ही मिलेंगे अब ऐसे में आपको मार्जिन लेना पड़ेगा, जिससे आपका लोस percentage भी बढ़ जायेगा

और हमने उपर अच्छे स्टॉक्स का जीकर इसीलिए किया क्युकी अगर आप छोटे स्टॉक्स मैं intraday करेंगे तो आपको liquidity का प्रॉब्लम भी हो सकता है, सरल भाषा मैं समझे तो लिक्विडिटी का अर्थ है की एक शेयर में जितने ज्यादा लोग होंगे, आप उतनी ही आसानी से शेयर को खरीद या बेच पाएंगे

500 रुपये से ट्रेडिंग में रिस्क को कैसे मैनेज करे?

दोस्तों, हलाकि आप 500 रुपये से ट्रेडिंग तो कर सकते है परन्तु बिना मार्जिन के आप अच्छा प्रॉफिट नहीं बना पाएंगे, यदि आप शेयर बाज़ार सिखने या यहाँ से लाभ कमाने आये है तो उसके लिए आपको अपने रिस्क को मैनेज करना आना चाहिए यानि अगर आपको लोस में निकलना है तो वहा stoploss का प्रयोग करे और यदि प्रॉफिट हो रहा है तो प्रॉफिट बुकिंग करे कभी लालच में न फसे अपने नियमो को सही ढंग से फॉलो करे।

concept-of-stoploss

सबसे सुरक्षित शेयर कोन से है- Full List

आप कभी भी बिना खुद के रिसर्च किये स्टॉक्स में निवेश न करे, निवेश से पहले उस स्टॉक का अच्छे से विश्लेषण कर ले और जिसमे आपको लगे की ये स्टॉक अब यहाँ से उपर जा सकता है और आपको प्रॉफिट हो सकता है वही निवेश करे और आपको ट्रेडिंग से पहले बाज़ार के सेंतिमेंट्स को अच्छे से समझना होगा।

क्युकी आपके पास कम पूंजी है इसलिए आपको पूरा अनुसाशन बनाये रखना होगा वरना आपको नुकशान हो सकता है

शुरुआती लोगों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स

  • दो या तीन आसान शेयर को सेलेक्ट करे
  • प्रवेश और लक्ष्य मूल्य निर्धारित करें
  • कम हानी के लिए स्टॉप-लॉस का प्रयोग करना
  • अपने लाभ को बुक करें जब आप लक्ष्य तक पहुंचते हैं
  • बाजार के खिलाफ कभी मत सोचो और न ट्रेड करो
  • एक निवेशक के बजाय व्यापारी बनें
  • इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बेसिक नियम
  • इंट्राडे ट्रेडिंग इंडिकेटर्स
  • इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान लाभ कैसे कमाएं
  • इंट्राडे टाइम विश्लेषण
  • कैसे इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक का चयन करने के लिए

निष्कर्ष

इस लेख में मैं मैंने बताया है की कैसे आप 500 रुपये के साथ भी ट्रेडिंग कर सकते है और ट्रेडिंग करते वक़्त किन चीजो को ध्यान में रखना है और stoploss और profit booking का मतलब भी समझाया है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर कोई भी निवेश ना करे शेयर बाज़ार में पैसा लगाने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरुर ले


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top