दोस्तों, आप सब लोग भी सोचते होंगे की हम शेयर मार्किट कैसे सीखे, पैसे कैसे लगाये शेयर बाजार में जिसके लिए आप लोग शेयर बाजार से सम्बंधिध जानकारी भी खोजते होंगे?
फिकर मत करिए मैं आप लोग जानकारी दूँगा, इस लेख को पूरा पढने के बाद ये सवाल न उत्पन हो, क्योकि मैं इस लेख में यह बताऊंगा की शेयर मार्किट कैसे सीखे?
दोस्तों आप लोगों की जानकारी के लिए बता दू की मैं 2020 से शेयर बाजार में निवेश कर रहा हु और मैंने बहुत ध्यान से मार्किट को एनालिसिस किया है और अपने एनालिसिस करने का तरीका भी बताऊंगा ताकि आप लोग शेयर बाजार को सम्पूर्ण रूप से जान सके।
शेयर मार्किट कैसे सीखे?
शेयर मार्किट कैसे सीखे में सबसे पहला स्टेप है, आपके पास एक अच्छी ब्रोकर कंपनी का Demat Account होना चाहिए, जिसके माध्यम से आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद व बेच सकेंगे।
अब आप सोच रहे होंगे की बेस्ट ब्रोकर एप्प कोन सा है, तो फिकर मत कीजिये मैं बताऊंगा आपको की कोन सा ब्रोकर सबसे बेस्ट है और मेरा Demat Account किस ब्रोकर के पास है ये भी बताऊंगा।
दोस्तों जब मैंने शेयर बाजार में शुरुवात किया था तो तब मैं Groww Broker के पास अपना अकाउंट खोला था और वहा सीखते सीखते जब मेरा लेवल थोडा बढ़ने लगा तब मैंने Zerodha Broker का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और अभी तक मैं इसी app का प्रयोग करता हु इसमें सिखने के लिए बहुत सारी चीजे है जैसे Zerodha varsity, Sensibull, Trading view जैसे कई पेड चीजे zerodha के साथ फ्री में उपलब्ध करायी जाती है।
Groww में किसी भी प्रकार का Annual Charge (सालाना चार्ज) नहीं लगता है व पूर्ण रूप से फ्री app है अगर आप एक दम नए है शेयर बाजार में तो आप Groww के साथ जा सकते है, अगर आपको मार्किट की थोड़ी बहुत समझ है तो आप zerodha के साथ जा सकते है परन्तु यहाँ आपको Annual maintenance देना होता है।
क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?
हाँ, शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है, अगर आप महंगाई से बचना चाहते है, और आप एक calculated रिस्क लेकर, बाजार को सही ढंग से समझ कर, उसका एनालिसिस करने के बाद निवेश करते है तो आपके लिए शेयर मार्किट में पैसा लगाना बिलकुल सही हैं।
लेकिन अगर आप बिना सीखे किसी भी स्टॉक में निवेश करेंगे तो ये चीज आपके लिए एक जुआ साबित हो सकती है।
परन्तु आपको यहाँ कुछ बातो को अवश्य ध्यान में रखते हुए शेयर मार्केट मैं पैसा निवेश करना होता है:
शेयर बाजार मैं वही पैसा लगाये जिस पैसो की आपको अभी जरुरत नहीं है मान लीजिये आने वाले 1-2 सालो तक उन पैसो का इस्तेमाल न हो तब ही वह पैसा बाजार में लगाये।
शेयर मार्केट में जो पैसा लगा है उसके अलावा आपके पास हमेशा इमरजेंसी फण्ड उपलब्ध हो, मतलब यह की जब आपके पास कुछ इमरजेंसी आये तब आपको शेयर बाजार वाले निवेशित पैसे के उपर आश्रित न होना पड़ा।
यदि आप शेयर बाजार को जुआ समझके पैसे निवेश करेंगे तो आप शायद भारी नुकशान झेल सकते है क्योकि आप अन्धाधुन किसी भी शेयर को खरीद लेने से लाभ नहीं होगा, बल्कि आपको शेयर सम्बंधिध सभी फंडामेंटल देखना होता है।
क्योकि शेयर बाजार स्किल बेस्ड व्यवसाय है जिसमे आपको किसी भी शेयर को खरीदने से पहले उसके पोटेंशियल, ग्रोथ, सेल्स, कर्ज, लाभ, हानी तथा अन्य जानकारी को मध्य नजर रखकर, उसका फंडामेंटली एनालिसिस करने के बाद ही निवेश किया जाता है।
शेयर बाजार में पैसा निवेश करने से पहले शेयर के फायेदे और नुकशान दोनों को हमेशा दिमाग में रखते हुए पैसे निवेश करे “क्योकि शेयर बाजार वितीय जोखिम के अधीन है”।
टाटा के शेयर कैसे खरीदें? zerodha or groww app से…
शेयर मार्केट में पैसा कब लगाना चाहिए?
यदि हम बात करे की शेयर मार्केट में पैसा कब लगाना चाहिए तो एक्सपर्ट्स की माने तो आपको शेयर मार्किट में पैसा तब लगाना चाहिए जब सब लोग अपने शेयर को बेचकर अपना प्रॉफिट बुक कर रहे हो।
क्युकी शेयर बाजार में जब सभी लोग अपना शेयर बेचकर प्रॉफिट बुक करते है उस दौरान मार्किट से पैसा निकलने की वजह से मार्किट निचे आने लगती है जिस दौरान पैसा लगाना सबसे बेस्ट माना जाता है, क्योकि आप सबसे High पर खरीद के उतना अच्छा प्रॉफिट बुक नहीं कर सकते, जितना Dip में Buying करके कर सकते है।
शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते है?
शेयर मार्केट में 1 रुपये से लेकर 1 करोड़ या उससे कई अधिक पैसे लगा सकते है, परन्तु आप शेयर बाजार में नए है तो आप 100 रुपये से शुरू कर सकते है और यदि आप intraday ट्रेडिंग करना चाहते है तो आप 5,000-10,000 रुपये से सिख सकते है, लेकिन इन सभी निवेशो में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले।
शेयर मार्केट में पैसा लगाने का तरीका
शेयर मार्किट में पैसा लगाना आज की तारिक में बहुत ही सरल हो गया है, बस आपको ध्यान यह देना है की सबसे पहले आप एक अच्छे ब्रोकर के पास अपना Demat Account खोले उसके बाद आप अपने पूंजी के लिए अच्छे फंडामेंटल वाला शेयर खोजे और उसके बाद उस शेयर में पैसे निवेश कर सकते है।
लेकिन अब आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा होगा की आखिर शेयर मार्केट में पैसा कसे लगाया जाता है, तो अब हम यह समझ लेते है की मार्किट में हमारा पैसा किस प्रकार से निवेश होता है इसमें जब आप अपने ब्रोकर के माध्यम से किसी भी शेयर की खरीदी करते है उस वक़्त आपका ब्रोकर शेयर बाजार में आपके शेयर की खरीदी के लिए आर्डर लगा देता है और आर्डर लगने के बाद आपके डिमेट खाते से पैसे कट जाते है उसके बदले आपको शेयर दिए जाते है।
और इसि प्रकार से शेयर बेचने के लिए भी हम आर्डर प्लेस करते है जो कन्फर्म होने के बाद आपके डिमेट खाते में पैसे आजाते है।
क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?
शेयर मार्किट में एक्सपर्ट कैसे बने? 7 secret Methods

Step: 1 छोटी शुरुआत (Small Start)
सबसे पहले यह जान लेते है की आखिर छोटी शुरुआत से मतलब क्या है, आज की तारिक में आपने भी स्टॉक मार्किट से सम्बंधिध विडियो Youtube पर देखी होगी जिसमे कैसे लोग एक दिन में लाखो करोड़ो कमा रहे है, परन्तु आप लोग बाजार में अभी नए आये है तो उन वीडियोस पर ध्यान न दे।
बल्कि इस बात पर ज्यादा ध्यान दे की शेयर बाजार कैसे काम करता है, इसमें Demand एंड Supply (माँग और पूर्ति) क्या है, इसकी जरुरत क्यों पड़ती है, यह सभी चीजे आपको शेयर बाजार में एक्सपर्ट बनने में बहुत काम आयेंगे।
Step: 2 शिक्षा और प्रशिक्षण (Education and Training)
यदि आप शेयर मार्किट को पूर्ण रूप से सीखना व समझना चाहते है या फिर शेयर मार्केट में अपना करियर बनाना चाहते है तो वित्तीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके लिए सर्टिफिकेशन कोर्स जैसे CFA (Chartered Financial Analyst) और अन्य वित्तीय कोर्स कर सकते हैं।
Step: 3 आधारिक ज्ञान इकट्ठा करें (Gather Basic Knowledge)
अब जब आप स्टॉक मार्किट में पैसा लगाने लगेंगे और आपने अगर एक अच्छा स्टॉक का चयन किया होगा तो आपको थोडा बहुत प्रॉफिट भी दिखा रहा होगा, अब यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की आपको शेयर बाजर से जुडी हर एक बारीक़ टर्म व उसका काम दोनों को ध्यान से जानना होगा की अगर में शेयर बाजार में पैसा निवेश करता हु तो उससे क्या होता है।
मार्किट उपर निचे क्यों होता है, पैसा उपर निचे क्यों होता है, शेयर बाजार में तेजी और मंदी क्यों उत्पन होती है और यह सब चीजे आप youtube, books reading, google और हमारी स्टॉक मार्किट की इस वेबसाइट पर सब जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Youtube Channel’s
यह 3 चैनल जिनको मैं फॉलो करता हु अगर आप चाहे तो फॉलो कर सकते है:
जब आप इतना कुछ कर लेंगे तो अब तक आपको स्टॉक मार्किट का बेसिक नॉलेज हो जायेगा अब detailed analysis करना शुरू करेंगे।
Step: 4 समाचार और रिसर्च (News & Research)
अब ऐसे में यह चीज बहुत जरुरी हो जाती है जब आप शेयर मार्केट को सिखने लगे है तो ऐसे में आपको नियमित रूप से वित्तीय समाचार पढना और विश्लेषण करना होगा ताकि आप अच्छे से यह समझ पाए की आखिर मार्किट में इस वक़्त क्या चल रहा है। जैसे Bloomberg, CNBC, Moneycontrol और Financial Times जैसे स्रोतों से अपडेट रहें।
Step: 5 विस्तृत विश्लेषण शुरू करें (Start Detailed Analysis)
शेयर मार्केट को विस्तृत रूप से जानने व एक अच्छा निवेशक बनने के लिए यह पॉइंट सबसे महत्पूर्ण है, अगर आप भी एक बड़ा निवेशक बनना चाहते है तो, और साथ ही बड़ा पैसा कमाना चाहते है, तो इस पॉइंट को ध्यान से समझिये अब तक आपने बेसिक ज्ञान को अर्जित कर लिया है
अब आपको डिटेल्ड फंडामेंटल, टेक्निकल एनालिसिस करना सीखना होगा, जैसे की Candlestick Pattern क्या है, कंपनी की बैलेंस शीट को कैसे पढ़ा जाता है, फंडामेंटल के रेश्यो क्या क्या है ये सब समझना पड़ेगा आपको ताकि आप एक अच्छे निवेशक बन सके।
इन सभी चीजो को सिखने के लिए आप उपर दिए गये youtube चैनल या फिर हमारी इस वेबसाइट पर भी सिख सकते है अब ये सब सिखने के साथ साथ आपको अपना अधिक समय चार्ट रीडिंग और कंपनी के रिपोर्ट्स तथा उसके इंटरव्यू देखना, चीजे समझना शुरू कर देना होगा की कैसे कंपनी अपने ग्रोथ पोटेंशियल और फ्यूचर पोटेंशियल के लिए काम कर रही है या नहीं, जिससे आपको कंपनी का बिज़नस समझ आने लगेगा और आपको एक अच्छी कंपनी खोजने में मदद होगी (शेयर मार्किट कैसे सीखे?)
जब आप यह चीज सिख जायोगे तो आपको एक से अधिक शेयर खोजने आ जायेगा तब आप किसी और को भी बता पाओगे की share market kaise sikhe और एक अच्छा शेयर कैसे खोजते है और उसमे निवेश करते है।
Best Website for share Analysis
यह कुछ वेबसाइट जो शेयर मार्किट को समझने के लिए बेस्ट है जिनका प्रयोग मैं भी करता हूँ।
1. screener.in
इस वेबसाइट के माध्यम से आप किसी भी कंपनी का बैलेंस शीट, फंडामेंटल, एनुअल रिपोर्ट, क्वार्टर रिपोर्ट कोन कोन से बड़े इन्वेस्टर इनवेस्टेड है सब कुछ देख सकेंगे इस वेबसाइट की सहायता से आप अच्छी अच्छी कंपनी को एनालिसिस करके उनमे निवेश की रणनीति बना पाएंगे।
इस वेबसाइट में भी जानने के लिए बहुत कुछ है किसी भी कंपनी का एनालिसिस बहुत ही आसान तरीके से किया जा सकता है इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ एक्सपर्ट्स शेयर फोरकास्ट भी जारी करते है, इसका मतलब यह है की कोन सा शेयर खरीदना चाहिए और कोन सा नहीं है, पर मैं यही कहूँगा किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले आप शेयर की सभी जानकारी को पढ़े तभी निवेश करे वरना आपको नुकशान हो सकता है।
इस वेबसाइट की ख़ास बात यह की ये शेयर बाजार में सबसे बड़ी वेबसाइट है, जो सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कराते है जैसे यहाँ आपको हर रोज Bulk और Block Deals देखने को मिल जाता है और साथ यह भी पता चल जाता है की कौन से बड़े निवेशक कब पैसा डाल रहे है और कब निकाल रहे है और वह सबसे अधिक किस शेयर में निवेश कर रहे है आदि जिससे हम एनालिसिस करके अपने लिए एक अच्छा शेयर खोज सकते है और मैं इस वेबसाइट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करता हूँ।
अगर आप भी मेरी तरह किसी बैंक शेयर में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए यह वेबसाइट बहुत काम आएगी क्युकी यह वेबसाइट बैंक शेयर एनालिसिस के लिए बेस्ट है, क्युकी बैंक शेयर का एनालिसिस थोडा अलग तरीके से होता है, इसमें कई प्रकार के रेश्यो को देखा जाता है, और वो सभी जरुरी रेश्यो आपको इस वेबसाइट में मिलेगा।
Step: 6 मैनेजमेंट स्किल्स (Management Skills)
अपने धन को कैसे प्रबंधित करें, क्योकि शेयर मार्किट में एक्सपर्ट के मुह से यह जरुर सुना होगा की पैसा कमाने से ज्यादा अपनी पूंजी को सुरक्षित रखना सबसे बड़ा टास्क होता है, ऐसे में आपको धन प्रबंधन का ज्ञान प्राप्त करना होगा। रिस्क मैनेजमेंट और एसेट अलोकेशन सीखें।
Step: 7 निवेश करे (Start Investing)
दोस्तों, अगर मेरी माने तो आपको इन 3 पॉइंट्स के माध्यम से ही पता चल जायेगा की क्या शेयर मार्किट आपके लिए सही है या नहीं? अब आपके अन्दर इतना तो कॉन्फिडेंस बिल्ड हो गया होगा की आप अच्छे कंपनी का शेयर चुन सके, अगर आपको लगता है की आपके पास शेयर बाजार में देने जितना समय नहीं है, परन्तु आपके पास पैसा है तो आप अच्छा Sebi रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर भी रख सकते है जो आपको अच्छे शेयर चुनने में मदद करेगा और आपके रिस्क को अच्छे से मैनेज करेगा।
अब बस आपको अपनी छमता के हिसाब से अच्छे शेयर को चुन्न के उनमें पैसा निवेश करके एक अच्छा लाभ अर्जित करना होगा परन्तु ध्यान रहे सिखने का कोई अंत नहीं होता है इसीलिए आपको मार्किट से जुडी हर एक चीज को सीखते रहना होगा शेयर मार्किट की नई नई opportunities को ढूंढते रहना होगा, अपने रिस्क को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे और अच्छा प्रॉफिट कमा पाएंगे (शेयर मार्किट कैसे सीखे?)
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?
निष्कर्ष (शेयर मार्किट कैसे सीखे)
दोस्तों कैसा की आपने देखा की आप कैसे सरल से 7 स्टेप्स को सीखकर शेयर बाजर में कैसे एक अच्छा एक्सपर्ट बन सकते है, शेयर मार्किट में अनगिनत पैसा है, बस आपको सही ढंग से सिखकर निवेश करने की आवश्यकता है, अगर आप भी बिना सीखे इसमें बड़ा पैसा निवेश करेंगे तो आपको 100% नुकशान होगा और आप सफल निवेशक नहीं बन पाएंगे।
जैसा की आपने सबके मुह से सुना होगा की शेयर मार्किट में पैसा बहुत है, पर साथ ही इसमें रिस्क भी बहुत है यह लेख हमने सिर्फ और सिर्फ सिखने के माध्यम से लिखा है, आप इस लेख से शेयर बाजार सिख जरुर सकते है लेकिन अगर आपको किसी भी प्रकार का निवेश करना हो तो सबसे पहले आप अपनी रिसर्च जरुर करले या फिर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह ले सकते है और अंत में आप शेयर बाजार को हमेशा सीखते रहे नई opportunities का लाभ उठाते रहे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन (FAQs)
1) शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार कैसे सीखें?
शुरुआती लोग बहुत सी जगहों से शेयर बाजार सिख सकते है जैसे: Youtube, Reading Books, Websites & Self Learning से चार्ट एनालिसिस सिख कर शेयर बाजार में निवेश कर सकते है।
2) मैं फ्री में शेयर बाजार कैसे सीख सकता हूं?
आप शेयर बाज़ार एक दम फ्री में Youtube और Websites से सिख सकते है।

नमस्कार मैं राहुल कुमार Trading With Rahul का मालिक और इस वेबसाइट का लेखक। मैं Commerce का छात्र हु और मैं 2020 से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टिंग कर रहा हु।Trading With Rahul का मुख्य उद्देश्य है आपको शेयर बाजार के बारे में जानकारी देना। शेयर बाजार क्या है, शेयर बाजार कैसे काम करता है, और ऐसे ही शेयर बाजार से जुड़े सारे सवालो के जवाब आपको यहाँ, इस वेबसाइट पर मिलेगा।



Hi,
I am start a new website for writing Share market information/
my Site Name….
so please cheak it and do the feedback.
Because of I am flow your style and technique its very good.
Regards
Invest
You have done well, but I cannot answer this kind of query here. If you need information related to this topic, please email us.