
दोस्तों क्या आप SIP के बारे में जानते है? अगर बात करे इसके Compounding पॉवर की तो वो आप इस लेख के अंत तक समझ जायेंगे की sip करने के फायेदे क्या क्या है, क्या आपने कभी सोचा है की मैं 20 साल या उससे ज्यादा के लिए SIP में 1000 रुपये निवेश करूँ तो क्या होगा?
यदि आज के समय में अगर आप 20,000 से 25,000 रुपये हर महीने कमाते है तो आप महीने के 1000 रुपये एसआईपी निवेश करके भी एक अच्छा पैसा बना सकते है, बस आपको यहाँ ध्यान यह देना है कि आप एक अच्छे व सुरक्षित शेयर में SIP करे।
आज इस लेख में जानेंगे और समझेंगे की अगर आप 20 साल के लिए 1000 रुपये sip में निवेश करते है तो क्या होगा, इसे जानने से पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है की sip होता क्या है?
SIP निवेश क्या है?
दोस्तों इसमें SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) खासतौर पर छोटे निवेशको के लिए SIP के माध्यम से निवेश एक बहुत अच्छा जरिया है, इसकी खासियत यही है की अगर आपके पास एक साथ बड़ा पैसा निवेश करने के लिए नहीं है तो, आप के लिए sip रामबाण साबित हो सकता है।
दोस्तों sip में निवेश का मतलब होता है की आप एक बड़ा निवेश न करके उसको छोटे छोटे टुकडो में हर महीने निवेश करते हो, जो की सबसे ज्यादा मददगार छोटे निवेशको के लिए है जो एक साथ बड़ा पैसा नहीं निवेश कर सकते है वह sip का उपयोग करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, आप चाहे तो यह निवेश किसी कंपनी के शेयर में या फिर Mutual Funds में भी कर सकते है
मैं 20 साल में एसआईपी से कितने रिटर्न की उम्मीद कर सकता हूँ?
दोस्तों, आपको बता दे की 18% रिटर्न कुछ भी नहीं है, शेयर बाजार में ऐसे बहुत सी कंपनी है जो पिछले 20 सालो में 2013-2023 तक, 30% से ज्यादा भी रिटर्न दिया है पर ये सब जांचने के लिए भी आपको अच्छे Stock या Mutual Funds खोजना पड़ेगा।
उदाहरण के लिए, thehindubusiness के इस लेख के मुताबिक पिछले 20 सालो में टाइटन इंडस्ट्रीज ने 40% का औसत सालाना रि टर्न दिया है, अगर हम इसी उदाहरण से समझे की अगर आप 20 साल के लिए sip के माध्यम से 1000 रुपये टाइटन के शेयर में निवेश करते तो 20 साल बाद आपका कुल निवेश होता 2.4 लाख, और आपका कुल लाभ होता 8.1 करोड़, और Bonus शेयर, और Diviidend आपको अलग से मिलता।
दोस्तों, आपने देखा की कैसे एक अच्छा शेयर चुनकर आप उसी 2.4 लाख के निवेश पर, अपने रिटर्न में कितना बड़ा फर्क देख सकते है कहा 23 लाख और कहा 8.1 करोड़ एक चीज और आपको बता दे की यह शेयर भारत के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला जी का favourite शेयर था उन्होंने इस शेयर में 2 रुपये से खरीदना शुरू किया था जब यह शेयर पैनी स्टॉक में आता था।
ध्यान देने योग्य बातें:
- नियमित समीक्षा: समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें और आवश्यकता अनुसार बदलाव करें।
- फंडामेंटल एनालिसिस: अच्छे शेयर चुनने के लिए आपको फंडामेंटल एनालिसिस सीखना जरूरी है।
- डाइवर्सिफिकेशन: जोखिम को कम करने के लिए अपने निवेश को विभिन्न क्षेत्रों और फंड्स में विभाजित करें।
- दीर्घकालिक दृष्टिकोण: शेयर बाजार में निवेश का सबसे अच्छा तरीका दीर्घकालिक दृष्टिकोण रखना है।
सलाना रिटर्न | 20 साल बाद कुल निवेश राशि | 20 साल बाद कुल लाभ |
10% | 2.4 लाख | 7.6 लाख |
12% | 2.4 लाख | 9.9 लाख |
15% | 2.4 लाख | 15 लाख |
20% | 2.4 लाख | 31 लाख |
25% | 2.4 लाख | 42 लाख |
अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करूँ तो क्या होगा?
अगर आप 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करते है तो, 18% के सालाना रिटर्न पर 20 साल बाद आपका निवेश राशि होगा 2.4 लाख और आपका कुल लाभ होगा लगभग 23 लाख रुपए।
SIP के फायदे क्या क्या है?
आपने परिभाषा से SIP के कुछ फ़ायदों का अंदाज़ा लगा लिया होगा। लेकिन यहाँ SIP से मिलने वाले फ़ायदों की पूरी सूची दी गई है:
1. प्रोफेशनल फण्ड मैनेजमेंट (Professional Fund Management)
जब आप अपना पैसा sip में निवेश करते है तब आपका सारा पैसा प्रोफेशनल फण्ड मेनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है जो की फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स और मार्किट एक्सपर्ट्स होते है जो हमारे पैसो पर अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने की रणनिति बनाते है (अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करूँ तो क्या होगा?)
2. रुपया लागत औसत से लाभ (Rupee Cost Averaging)
जैसे-जैसे आप निवेश करते हैं, आपके निवेश की औसत लागत कम होती जाती है और आपका रिटर्न स्थिर होता जाता है। जितना अधिक समय तक आप निवेश करते रहेंगे, यह उतना ही बेहतर होता जाएगा।
3. पॉवर ऑफ़ कम्पाउनडिंग (Power Of Compounding)
sip के द्वारा किये गए निवेश में कम्पाउनडिंग रिटर्न मिलता है इसका सीधा असर निवेश की अवधि से है यानि आप जितने ज्यादा समय के लिए निवेशित रहेंगे आपका रिटर्न उतना ज्यादा होगा।

4. आप छोटी शुरुआत कर सकते हैं:
इसका मतलब यह कि शेयर बाज़ार में बड़े निवेश की आवश्यकता होती है परन्तु सिप करते समय आप छोटी शुरुवात कर सकते है आप या बहाना नही बनायेंगे की मेरे पैसे जब पैसे होंगे तब मैं शेयर बाज़ार में निवेश करूंगा बल्कि इसकी जगह आप छोटी शुरुवात करके अपना निवेश कर सकते है।
5. अपने निवेश को स्वचालित करें:
इसका मतलब यह है की आप अपने sip के लिए स्वचालित निवेश का प्रयोग कर सकते है इसका मतलब ये की जब आपको हर माह अपने sip के लिए भरने होते है तो कई बार आप अपनी sip तारिक को मिस कर जाते है इसीलिए स्वचालित निवेश के जरिये आप अपने sip तारिक पर अपने आप बैंक से पैसा कट जायेगा जिससे आपको भूलने का डर भी नहीं रहेगा।
6. जारी रखने में सुविधाजनक:
इसको जारी रखना बहुत आसान है क्युकी आपने उपर देखा कैसे स्वचालित निवेश के माध्यम से हम अपने निवेश को आसान बना सकते है और इस निवेश का सबसे आसान चीज यही है की इसमें हर महीने कम पैसा जोड़ना होता है जो मिडिल क्लास परिवार के लिए बहुत अच्छी निवेश है इसीलिए इस निवेश को जारी रखने में सुविधाजनक होता है।
7. जल्दी निवेश करना शुरू करें:
यदि आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना चाहते है तो ऐसे में आपको जितना जल्दी हो सके निवेश शुरू कर देना चाहिए क्युकी म्यूच्यूअल फंड्स में पैसा जितना अधिक समय के लिए रहेगा रिटर्न उतना अच्छा मिलेगा लेकिन उसके लिए आपको एक अच्छे म्यूच्यूअल फंड्स की तलाश करनी होगी जो की कोई जटिल कार्य नहीं है।
20 साल में म्यूच्यूअल फण्ड कितना रिटर्न देते है?
जैसा की हम सब जानते है की शेयर बाजार में mutual fund के लिए बहुत सारे अच्छे options है अगर आप 1000 रुपये से sip शुरू करना है चाहते है तो किसी सुरक्षित mutual fund निवेश कर सकते है, या फिर आप किसी सुरक्षित स्टॉक्स, या ETF में निवेश कर सकते है किसी भी प्रकार की निवेश से पहले अपने सलाहकार की सलाह जरुर ले।
दोस्तों policybaazar के हिसाब से म्यूच्यूअल फंड्स ने पिछले 3,5,10 सालो में अच्छे रिटर्न दिए है:-
Fund Name | 3 Yrs Return | 5 Yrs Return | 10 Yrs Return |
EDELWEISS Large Cap Fund | 20.14% | 14.01% | 14.37% |
SBI Bluechip Fund | 17.78% | 18.73% | 16.61% |
NIPPON INDIA Large Cap Fund | 26.16% | 21.44% | 17.83% |
ICICI PRUDENTIAL Bluechip Fund | 22.63% | 21.16% | 17.22% |
MIRAE ASSET Large Cap Fund | 16.13% | 17.74% | 17.65% |
ADITYA BIRLA SUN LIFE Frontline Equity Fund | 19.09% | 18.91% | 16.12% |
CANARA ROBECO Bluechip Equity Fund | 18.10% | 21.17% | 16.37% |
KOTAK Bluechip Growth | 19.00% | 20.77% | 16.34% |
Baroda BNB PARIBAS Large Cap Fund | 21.81% | 21.13% | 17.46% |
निष्कर्ष (अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करूँ तो क्या होगा?)
दोस्तों इस लेख में हमने यह जानना की अगर आप 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करे तो क्या होगा? और साथ ही मैंने यह भी बताया की कुछ अच्छे sip में कैसे निवेश करे और साथ ही हमने यह भी जाना की sip के फायेदे क्या है और हमे sip क्यों करना चाहिए जिसके लिए हमने कुछ पुराने mutual फंड्स और स्टॉक्स को Compare किया और उपर बताया भी गया है आपको बता दे की हमने यह लेख सिर्फ सिखने के लिए लिखा है, हम कोई फाइनेंसियल सलाह नहीं देते।
आपको पता होना चाहिए की जब sip के फायदे है, उसी प्रकार हर निवेश में कुछ न कुछ रिस्क जरुर होता है, इसीलिए अगर आप निवेश करना चाहते है, तो अपना एनालिसिस खुद करे, और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले, और समय-समय पर अपना निवेश को देखे, और अपना रिस्क अच्छे से मैनेज करे।
क्या मैं 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकता हूँ?
अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन:
क्या मैं एसआईपी में 1000 रुपये निवेश कर सकता हूं?
15 फीसदी के रिटर्न रेट पर 1,000 रुपये की एसआईपी आपको 1,19,000,00 रुपये तक दे सकती है यह कंपाउंडिंग की शक्ति है।
एसआईपी 5000 प्रति माह 20 साल के लिए क्या है?
इसका मतलब यह की आप हर महीने mutual fund sip में 5000 रुपये आने वाले 20 साल के लिए निवेश करेंगे यानि आपकी कुल निवेश 12 लाख रुपये होगी।
20 साल के लिए एसआईपी में औसत रिटर्न क्या है?
औसतन, इस फंड श्रेणी (EQUITY) ने पिछले 20 वर्षों में प्रति वर्ष 18.89% का रिटर्न दिया है।
क्या 20 साल तक sip करना अच्छा है?
हाँ, शेयर बाजार में 20 साल तक sip करना बहुत अच्छा है, आमतौर पर आप 15% का सालाना रिटर्न एक्स्पेक्ट कर सकते है और अगर कोई अच्छा मल्टीबैगर शेयर में 20% या उससे ज्यादा का भी रिटर्न मिल सकता है।
हमने यह लेख सिर्फ शिक्षा के उदेश्यों के लिए लिखा है, हम किसी भी निवेश की सलाह नहीं देते, इस लेख को पढ़कर आप किसी भी निवेश का निर्णय न ले आपको नुकशान हो सकता है, फिर भी अगर आप निवेश करना चाहते है तो स्वयं का अध्ययन करे, और अपने जोखिम पर निवेश करे किसी भी निवेश के निर्णय से पहले, अपने वितीय सलाहकार से परामर्श करना आवश्यक है।

नमस्कार मैं राहुल कुमार Trading With Rahul का मालिक और इस वेबसाइट का लेखक। मैं Commerce का छात्र हु और मैं 2020 से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टिंग कर रहा हु।Trading With Rahul का मुख्य उद्देश्य है आपको शेयर बाजार के बारे में जानकारी देना। शेयर बाजार क्या है, शेयर बाजार कैसे काम करता है, और ऐसे ही शेयर बाजार से जुड़े सारे सवालो के जवाब आपको यहाँ, इस वेबसाइट पर मिलेगा।