Tata Ke Share Kaise Kharide 2025 | सबसे आसान तरीका जानें और टाटा स्टॉक्स में निवेश करें

tata-ke-share-kaise-kharide
टाटा के शेयर कैसे ख़रीदे?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टाटा के शेयर कैसे खरीदें?

हेल्लो दोस्तों, क्या आप यह जानना चाहते है की टाटा के शेयर कैसे ख़रीदे? तो आप सही लेख पर है, टाटा समूह की स्थापना 1868 ई. में जमशेद जी टाटा द्वारा की गयी थी, जिसका मुख्यालय मुंबई है टाटा के इस समूह में 30+ से अधिक कंपनी लिस्टेड है।

Business Today आर्टिकल के अनुसार आज की तारीख में टाटा ग्रुप का Revenue 11.12 लाख करोड़ है।

अब यह जानते है की Tata ke Share Kaise Kharide?

टाटा का शेयर या किसी अन्य कंपनी का शेयर खरीदने से पहले आपके पास Saving Bank Account के अलावा Demat account का होना बहुत जरुरी है क्योकि शेयर की खरीदी व बिक्री के लिए demat खाते की आवश्यकता होती है।

अब अगर आपके पास डीमेट खाता पहले से है तो यह बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आपके पास डीमेट खाता नहीं है तो, घबराइए मत मैंने निचे ही आपके लिए समझाया है की डीमेट अकाउंट कैसे खोले?

डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?

दोस्तों, आपको टाटा कंपनी के शेयर्स खरीदने के लिए demat खता खोलना है, भारत में बहुत सारे ब्रोकर कम्पनी काम कर रही है, बात करे शेयर खरीदने और बेचने की तो भारत में दो एप्प बहुत प्रसिद्ध है zerodha और groww यह दोनों आपको demat खाते की सुविधा देते है।

अब आप किसी एक एप्प के साथ जा सकते है, पर आप यह सोच रहे होंगे जब दोनों अच्छे है तो किसके साथ अकाउंट ओपन कराये, तो हम दोनों एप्प की एक एक अच्छी बात जान लेते है:-

  • zerodha के साथ अकाउंट ओपन करेंगे तो आपको अकाउंट ओपनिंग फीस देनी पड़ेगी जो 300 रुपये होती है
  • groww के साथ अकाउंट ओपन करेंगे तो आपको किसी भी प्रकार का अकाउंट ओपेनिनिंग चार्जेज नहीं देना पड़ेगा।

में इस लेख में दोनों एप्प पर टाटा का शेयर कैसे ख़रीदे ये बताऊंगा क्युकी मेरे पास ये दोनों एप्प में अकाउंट है।

डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट की जानकारी
  • ईमेल आईडी
  • नॉमिनी के लिए किसी रिश्तेदार का पहचान कार्ड या आधार कार्ड

zerodha एप्प और groww एप्प आप लोग playstore से डाउनलोड करले उसके बाद उसको ओपन कर ले, पहले मैं zerodha एप्प से टाटा के शेयर कैसे ख़रीदे? यह बता रहा हूँ, चलिए देखते है:

ट्रेडिंग एप्प में लॉग इन करे

अब आप अपने zerodha एप्प में लॉग इन करिए ताकि आप Tata ke Share Kaise Kharide? ये समझ पाए, जब आपका zerodha अकाउंट एक्टिव हो जायेगा तो आपके मेल पर आपको Login Id और Password भेज दिया जायेगा उसकी मदद से आप zerodha में लॉग इन करले।

अब यहाँ आप शेयर खरीद व बेच सकते है लेकिन बेचने के समय एक T-Pin डाला जाता है जो मेल आईडी पर दिया जाता है उसको याद कर ले या फिर कही अच्छे से लिख कर रखले क्युकी शेयर बेचते समय उस T-Pin को डालना पड़ता है।

डिमैट अकाउंट में रुपये ऐड करे

अब आपको अपने zerodha अकाउंट में शेयर खरीदने के लिए पैसे ऐड करने होते है, पैसे ऐड करने के लिए आपको अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट से UPI के माध्यम से पैसे ऐड कर ले, अब आपको जितने रुपये शेयर्स खरीदने है उतना रूपया ऐड कर सकते है जैसे आप 2000 रुपये के शेयर्स लेना चाहते है तो आप अपने Zerodha में 2000 रुपये ऐड कर ले।

Tata ke share kaise kharide | टाटा के शेयर कैसे ख़रीदे?

Step 1 – Zerodha एप्प को ओपन करले।

Step 2 – zerodha में आपको शेयर को सर्च करके उसका चयन करना होता है।

search-stocks-in-zerodha-1

Step 3 – सबसे उपर आपको 🔍(सर्च) का आप्शन मिलेगा, वहा आपको टाटा मोटर्स (TATA Motors) या फिर टाटा ग्रुप लिख कर सर्च कर लेना है।

tata-motor-in-search-result-1

Step 4 – इसके बाद आपको शेयर पर क्लिक करना है, वहा दो आप्शन दिखाई देंगे BUY & Sell.

buy-sell-option-in-zerodha-1

Step 5 – आपको टाटा का शेयर खरीदना है तो आप BUY पर क्लिक करेंगे।

Step 6 – इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी निचे फोटो में देखे।

swipe-to-buy-in-zerodha-1

Step 7 – यदि टाटा मोटर्स की कीमत 1000 रुपये है तो, आपको इसका एक शेयर खरीदने के लिए डीमैट खाते में 1000 रुपये होने चाहिए।

Step 8 – अब आप यहाँ डालिए और Longterm (CNC) पर ही सेट रहने दे।

Step 9 – फिर निचे आपको swipe to buy दिखेगा उस को swipe कर दीजिये फिर आपके शेयर्स खरीदने का कन्फर्मेशन दिखाई देगा।

Step 10 – उसके बाद आप उन शेयर्स को अपने पोर्टफोलियो सेक्शन में देख पाएंगे और आपको एक मेल भी आजायेगा पुष्टि के लिए।

किस तरह डाले शेयर्स की संख्या/ क्वांटिटी?

जब आप टाटा मोटर्स का शेयर खोलेंगे तो आपके सामने दो आप्शन दिखाई देंगे एक buy और दूसरा sell का आपको buy पर क्लिक करना है उसके बाद को वहा एक शेयर की कीमत लाइव दिखेगी आप जैसे ही क्वांटिटी बढाओगे वैसे ही कुल कीमत बढ़ जाएगी जैसे अभी टाटा मोटर्स का एक शेयर 1000 रुपये का है।

अब मुझे टाटा मोटर्स के 10 शेयर्स खरीदने है तो मेरे देमत खाते में 10,000 रुपये होने चाहिए तभी में शेयर्स खरीद पायूँगा वर्ना आर्डर रिजेक्ट हो जायेगा।

टाटा के शेयर कैसे बेचे? | Tata ke share kaise beche

Step 1 – यदि आपको प्रॉफिट हो रहा है और आप उस शेयर को बेचना चाहते है तो आप अपने पोर्टफोलियो को खोल ले।

portfolio-option-in-zerodha

Step 2 – अब आप जिस शेयर को बेचना चाहते है उसका चयन करके Exit पर क्लिक करे।

exit-option-while-selling-the-stock-in-zerodha

Step 3 – अब आपके पास एक स्क्रीन खुलेगा जिसमे आपको निचे swipe to sell बटन पर स्वाइप करना है।

sell-option-with-quantity-in-zerodha

Step 4 – अब जैसे ही आप स्वाइप तो सेल कर देंगे तो आपके आगे एक CDSL करने का आप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।

continue-to-cdsl-click-in-zerodha

Step 5 – अब यहाँ आपसे आपका यूनिक TPIN कोड मांगेगा उसको दर्ज कर देना (ईमेल पर भेजा जाता है अकाउंट ओपनिंग के बाद) है।

enter-your-tpin-and-verify-your-holdings-in-zerodha

Step 6 – उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जायेगा।

Step 7 – OTP दर्ज करके क्लिक Verify करने पर आप अपने शेयर बहुत ही आसानी से बेच पाएंगे।

enter-otp-for-sell-the-share-in-zerodha

Step 8 – उसके बाद आपके पास completed पॉप उप आयेगा कुछ ऐसा, निचे फोटो देखे।

completed-msg-in-zerodha

टाटा के शेयर कैसे ख़रीदे के लिए ये zerodha एप्प के द्वारा सारी प्रक्रिया बताई है, अब ऐसे ही अगर कोई Groww यूजर है उसके लिए निचे प्रक्रिया बता रहा हु उसको फॉलो करे।

Share market books in hindi | शेयर मार्केट सीखे books

ट्रेडिंग एप्प में लॉग इन करे (Groww)

अब आप groww में लॉग इन करिए ताकि आप Tata ke Share Kaise Kharide ये समझ पाए, जब आपका groww अकाउंट एक्टिव हो जायेगा तो आपके मेल पर आपको Login Id और Password भेज दिया जायेगा उसकी मदद से आप groww में लॉग इन करले।

अब आप अपने इस डीमेट खाते से शेयर खरीद व बेच सकते है लेकिन बेचने के समय एक T-Pin डाला जाता है जो मेल आईडी पर दिया जाता है उसको याद कर ले या फिर कही अच्छे से लिख कर रखले क्युकी शेयर बेचते समय उस T-Pin को डालना पड़ता है।

डिमैट अकाउंट में रुपये ऐड करे (Groww)

अब आपको अपने groww अकाउंट में शेयर खरीदने के लिए पैसे ऐड करने है, पैसे ऐड करने के लिए आपको अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट से UPI के माध्यम से पैसे ऐड कर लेना है, अब आपको जितने रुपये के शेयर्स खरीदने है उतना रूपया ऐड कर सकते है जैसे आप 5000 रुपये के शेयर्स लेना चाहते है तो आप अपने groww में 5000 रुपये ऐड कर ले।

Tata ke share kaise kharide | टाटा के शेयर कैसे ख़रीदे? (Groww)

Step 1 – Groww एप्प को ओपन करले।

search-button-in-the-right-top-middle

Step 2 – सबसे ऊपर आपको 🔍(सर्च) बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

search-box-for-stock-searching-in-groww

Step 3 – अब आपको टाटा ग्रुप का जो भी शेयर खरीदना है उसको सर्च करिए।

Step 4 – जैसे टाटा पॉवर लिख के उसके शेयर को सेलेक्ट कर लेना है।

search-for-tata-power-share-in-groww

Step 5 – अब आपको निचे दो आप्शन मिलेंगे buy एंड sell का, आपको buy पर क्लिक कर लेना है।

buy-sell-option-in-groww

Step 6 – आपके सामने क्वांटिटी और प्राइस दिखने लगेगा आप जितना चाहते है शेयर खरीदना उतना क्वांटिटी दाल दीजिये।

buy-tata-power-in-groww

Step 7 – उसके बाद निचे buy बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Step 8 – अब आपके शेयर सफलतापूर्वक खरीदी होने के बाद आप इसको अपने पोर्टफोलियो में देख पाएंगे और साथ ही आपको मेल पर डिटेल्स भेज दी जाएँगी।

किस तरह डाले शेयर्स की संख्या/ क्वांटिटी? (Groww)

जब आप टाटा पॉवर का शेयर खोलेंगे तो आपके सामने दो आप्शन दिखाई देंगे एक buy और दूसरा sell का आपको buy पर क्लिक करना है उसके बाद वहा एक शेयर की कीमत लाइव दिखेगी आप जैसे ही क्वांटिटी बढाओगे वैसे ही कुल कीमत बढ़ जाएगी जैसे अभी टाटा पॉवर का एक शेयर 433 रुपये का है।

अब मुझे टाटा पॉवर के 10 शेयर्स खरीदने है तो मेरे देमत खाते में 4500 रुपये होने चाहिए तभी में शेयर्स खरीद पायूँगा वर्ना आर्डर रिजेक्ट हो जायेगा।

शेयर मार्किट कैसे सीखे? share market kaise sikhe

टाटा के शेयर कैसे बेचे? | Tata ke share kaise beche (Groww)

Step 1 – यदि आपको प्रॉफिट हो रहा है और आप उस शेयर को बेचना चाहते है तो आप अपने पोर्टफोलियो को खोल ले।

portfolio-of-shares-in-groww

Step 2 – अब आप जिस शेयर को बेचना चाहते है उसका चयन करके क्लिक करे।

sell-button-for-selling-shares-in-groww

Step 3 – अब आपके पास एक स्क्रीन खुलेगा जिसमे आपको निचे sell बटन पर क्लिक करना है।

select-quantity-to-sell-shares

Step 4 – अब यहाँ आपसे आपका यूनिक T-PIN कोड मांगेगा उसको दर्ज कर देना है (ईमेल पर भेजा जाता है अकाउंट ओपनिंग के बाद)

Step 5 – उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओतप भेजा जायेगा उसको दर्ज करके क्लिक करने पर आप अपने शेयर बहुत ही आसानी से बेच पाएंगे।

Step 6 – सफलतापूर्वक शेयर्स की बिक्री के बाद completed दिखेगा कुछ ऐसे।

completed-selling-the-shares

मैंने यहाँ दोनों एप्प से टाटा के शेयर कैसे ख़रीदे? के बारे में बता दिया है अब आप बहुत ही आसानी के साथ शेयर खरीद पाएंगे और बेच भी पाएंगे।

Tata Company Shares ki List

Company NameShare Price
Tata Power413.65
Indian Hotels Co. Ltd 798.05
Tata Consultancy Services Ltd4,315.10
Tata Steel143.50
Tata Chemicals1,081.00
Tata Elxsi6,791.40
Tata Communication1,784.10
Tata Consumer Products1,187.15
Titan Company Ltd3,309.10
Tata Technologies943.15
Oriental Hotels184.37
Tata Teleservices69.05
Tata Motors796.50
Trent Ltd6,774.00
Voltas Ltd1,644.25
Rallis India Ltd325.00
All prices recorded in live market on 25 November 2024.

निष्कर्ष

इस लेख में मैंने टाटा के शेयर कैसे ख़रीदे के बारे में बताया है जिसमे मैंने दो एप्प की मदद से टाटा के शेयर कैसे ख़रीदे? यह बताया है zerodha और groww पर बताया है क्योकि इन दोनों में मेरा demat अकाउंट है।

आप लोग बहुत ही आसानी से टाटा के शेयर या किसी अन्य कंपनी के सहरे खरीद सकते है क्युकी सभी सह्रेस को खरीदने की प्रक्रिया एक जैसी ही होती है, अपने पैसे के हिसाब से क्वांटिटी का चयन करके आप अपने लिए शेयर खरीद सकते है।

इस लेख से सम्बंधिध कोई भी सवाल हो या संदेह हो तो बेफिक्र हमसे पूछ सकते है, धन्यवाद।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top