Tata Steel Share Price Target 2025 से 2030 तक के टाटा टारगेट

tata steel share price target
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tata Steel Share Price Target: टाटा स्टील शेयर के प्राइस या फिर उसके टारगेट के बारे में सब लोग जानना चाहते है, जानने वालो में दो प्रकार के लोग है

एक जो इस शेयर में पैसे निवेश किये हुए है दुसरे वो जो इसमें निवेश करना चाहते है, मैं दोनों के लिए टारगेट और प्राइस बताऊंगा जिससे निवेशको को टारगेट का अंदाजा मिल पाए इस लेख में हम टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 को जानेंगे।

अगर अभी की बात करे तो इस वक़्त टाटा स्टील शेयर की कीमत ₹150 है, और इसका Market Capital ₹1,87,027 करोड़ है, टाटा स्टील शेयर का 52 week low ₹114.60 और 52 week high ₹184.60 है।

टाटा स्टील के बारे में जानकारी – Tata Steel Details In Hindi

दोस्तों, आप लोग को बताना चाहता हूँ की Tata steel share price target in hindi के बारे में जानने से पहले आपको Tata Steel के बारे में जानना बहुत जरूरी है। इससे आपको company के कार्य व व्यवहार का पता चलता है।

जमशेदपुर स्थित इस कारखाने की स्थापना 1907 में की गयी थी। टिस्को के नाम से जाने जाने वाली यह भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी है। जिसको आज की तारीख में टाटा स्टील के नाम से जानते है हम सब लोग, कम्पनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। और ये एशिया की पहली इंटीग्रेटेड प्राइवेट स्टील कंपनी है।

टाटा स्टील कंपनी का लक्ष्य 2025 तक घरेलू स्टील मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को 30 MnTPA तक बढ़ाने का है। अगर हम बात करे इसके पिछले एक साल की रैली की तो इस शेयर बहुत से निवेशको को राजा बनाया है अब बारी है नए निवेशको की जो इसमें निवेश करना चाहते है उनको टाटा स्टील शेयर के टारगेट पता होने चाहिए, एक्सपर्ट्स का कहना है की यह शेयर आने वाले सालो में बहुत अच्छा रिटर्न देगा

Tata Steel Share Price Target Trend (टाटा स्टील शेयर प्राइस ट्रेंड)

Tata Steel share price today (टाटा स्टील शेयर प्राइस टुडे) -> ₹150.00

Tata Steel share price history: दोस्तों, इस स्टॉक का इतिहास तो बहुत ही अच्छा रहा है, यह 01 November 1994 को ₹4.04 रुपये की कीमत पर NSE पर लिस्ट हुआ था जिसके बाद से कंपनी ने अगले 13 साल में यानि  01 जनवरी 2008 को यह ₹90.19 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। हालांकि उसके बाद शेयर में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली और ये वही गिरावट थी जो 2008 में आई थी, जिस वजह से tata steel ke शेयर ठीक एक साल बाद यानि 2009 में 17.40 रुपये पर ट्रेड करने लगा

tata steel price chart

दोस्तों, यदि हम इस स्टॉक के पिछले 1 साल की बात करें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को 27% के आस पास के रिटर्न्स दिए हैं और पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक ने 7% तक के रिटर्न्स दिए हैं।

  • 1 Year: 27%
  • 6 Months: 7%
  • 1 Months: -13%

यदि आप जानना चाहते हैं कि tata steel शेयर में आगे क्या होगा, तो आइये एक नज़र डालते हैं इस साल के आने वाले टारगेट पे जो कि टेक्निकल चार्ट को स्टडी करके निकाले गए हैं।

Tata Steel Shareholding Pattern – (टाटा स्टील शेयरहोल्डिंग पैटर्न)

दोस्तों, टाटा स्टील के शेयर होल्डिंग पैटर्न में एक चीज बहुत अच्छा है और पॉजिटिव है, वो है Promoters Holdings जो की 25% के उपर वही इसके विपरीत Retailers or Public के पास 23.60% शेयर है।

Promoters33.19%
FIIs19.68%
DIIs23.33%
Retailors or Public23.60%
Government0.18%

Tata Steel Share Price Target 2025 (टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025)

  • 2025 First target: ₹210
  • 2025 Second target: ₹222
  • 2025 Third target: ₹235

टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025: दोस्तों, अगर हम बात करे इस शेयर की भविष्य हेतु तो ये अच्छा सौदा हो सकता है क्युकी ये शेयर अभी अपने हाई को टच करके अब निचे की और करेक्शन फेज में है, उसके बाद भी यह शेयर अभी 150 पर खड़ा है और इसके टेक्निकल भी अच्छे है इस शेयर का पहला टारगेट ₹210 और दूसरा टारगेट ₹222और साथ ही इसका तीसरा टारगेट ₹235 तक जा सकता है।

Tata Steel Share Price Target 2026 (टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2026)

  • 2026 First target: ₹245
  • 2026 Second target: ₹253
  • 2026 Third target: ₹265

टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2026: इस शेयर का मार्किट कैपिटल इस वक़्त 1,88,189 करोड़ का है, इसका ROE positive है, हालाकि 2026 तक इस शेयर का ROE और भी अच्छा हो सकता है, हमारे टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक इस शेयर का पहला टारगेट 245 और दूसरा टारगेट 253 और साथ ही इसका तीसरा टारगेट 265 तक जा सकता है।

Tata Steel Share Price Target 2027 (टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2027)

  • 2027 First target: ₹271
  • 2027 Second target: 283
  • 2027 Third target: 305

टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2027: इस शेयर का Face value 1 है, और इसका Book value 73.7 है जो की आगे कम हो सकता है, निवेशको के लिए एक चीज अच्छी हो सकती है वो है Promoters Holding जो की 25% से उपर है, ये शेयर 2027 तक अच्छा Return देने की ताकत रखता है। क्योकि आपने ये तो सुना ही होगा टाटा का लोहा है कमजोर नहीं होता।

इस शेयर का पहला टारगेट 271.00 और दूसरा टारगेट ₹283.00 और साथ ही इसका तीसरा टारगेट ₹305.00 तक जा सकता है।

Tata SteelShare Price Target 2030 (टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2030)

  • 2030 First target: ₹410
  • 2030 Second target: ₹435
  • 2030 Third target: ₹475

Tata Steel Financial Results (टाटा स्टील फाइनेंशियल रिज़ल्ट्स)

टाटा स्टील के Financial Results पे एक नज़र डालें तो June 2024 क्वार्टर में कंपनी की सेल्स 54,771 करोड़ रुपए थी और नेट लाभ (Profit After Tax) 919 करोड़ रुपए था।

नोट: ये फोरकास्ट और टारगेट टेक्निकल एनालिसिस, पास्ट परफॉरमेंस और मशीन लर्निंग मॉडल पर आधारित हैं और केवल एजुकेशन के लिए दिए गए हैं, न कि हमारी ओर से कोई निवेश सलाह। 1. (इस आर्टिकल पर जितना भी डाटा लिखा गया है वो दिनांक 06 अगस्त के अनुसार लिखा गया है, यह डाटा बदलते रहता है

Jun 2023Sep 2023Dec 2023Mar 2024 June 2024
(Current Year)
Sales59,49055,68255,31258,68754,771
Expense54,58751,41449,04852,08748,077
Operating profit4,9034,2686,2646,6016,694
Profit after Tax525-6,511522555919
Amount in crores (₹)

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ की उपर दी गयी टेबल आपको जरुर समझ आई होगी, यदि ऐसा नहीं है तो मैं आपको समझा देता हूँ, जून 2024 की सेल्स है ₹54,771 करोड़, कंपनी का एक्सपेंस है ₹48,077 करोड़ , यानि कूल ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ ₹6,698 करोड़ का अब इसमें कंपनी का OPM%, Other income, Interest, Depriciation करने के बाद, जो बचेगा नेट प्रॉफिट वो है ₹919 करोड़ जो की पिछले कुछ Quarters से बहुत बेहतर है।

sales profit growth report of tata steel

Tata Steel Dividend Policy (टाटा स्टील डिविडेंड पालिसी)

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 26 मई, 2024 को टाटा स्टील की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी के शेयरधारकों को 1 रुपये Face Value वाले प्रत्येक साधारण (EQUITY) शेयर पर 3.60 रुपये (360%) का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है।

कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स(BOD) द्वारा रेकमेंडेड डिविडेंड 15 जुलाई, 2024 को होने वाली कंपनी की आने वाली वार्षिक के आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों के अप्रूवल पर निर्भर है।

Tata Steel Share Latest News (टाटा स्टील लेटेस्ट न्यूज़)

शुक्रवार को दोपहर में एक बयान में कहा गया कि वेलस्पन कॉर्प और टाटा स्टील ने संयुक्त रूप से गैसीय हाइड्रोजन के परिवहन के लिए हाइड्रोजन-अनुपालक ग्रेड स्टील पाइप विकसित किया है। यह विकास महत्वपूर्ण है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में इसके उपयोग के लिए हाइड्रोजन परिवहन महत्वपूर्ण है

क्या आप जानते है टाटा स्टील शेयर में एक बहुत बड़े निवेशक के रूप में LIC (एलआईसी) के पास टाटा स्टील की 7.29% हिस्सेदारी है जिसमें कंपनी के कुल 90,97,67,778 शेयर शामिल हैं।

टाटा स्टील द्वारा समर्थित पेनी स्टॉक टीआरएफ लिमिटेड ने छह महीने से भी कम समय में 145% का लाभ दिया है। यह कंपनी औद्योगिक उपकरण हैंडलिंग और संबद्ध सेवाओं के व्यवसाय में लगी हुई है।

Also Read:

Tata Steel Share Price Target FAQs

औसत लक्ष्य मूल्य ₹172.0 है, जो वर्तमान बाजार मूल्य से 13.10% अधिक है।

टाटा स्टील के शेयर में आप लंबी अवधि के लिए एक आशाजनक निवेश की उम्मीद रख सकते हैं।

टाटा स्टील का मार्केट कैप 1,88,189 करोड़ रुपये है।

जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) टाटा स्टील के मालिक हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top