
Exide Industries Share Price Target: एक्साइड शेयर के प्राइस या फिर उसके टारगेट के बारे में सब लोग जानना चाहते है, जानने वालो में दो प्रकार के लोग है
एक जो इस शेयर में पैसे निवेश किये हुए है दुसरे वो जो इसमें निवेश करना चाहते है, मैं दोनों के लिए टारगेट और प्राइस बताऊंगा जिससे निवेशको को टारगेट का अंदाजा मिल पाए इस लेख में हम एक्साइड इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट 2025, 2026, 2027, 2030 को जानेंगे।
अगर अभी की बात करे तो इस वक़्त एक्साइड शेयर की कीमत ₹470 है, और इसका Market Capital ₹40,252 करोड़ है, एक्साइड शेयर का 52 week low ₹241.70 और 52 week high ₹620.35 है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज के बारे में जानकारी – Exide Industries Details In Hindi
दोस्तों, आप लोग को बताना चाहता हूँ की Exide Industries share price target in hindi के बारे में जानने से पहले आपको Exide Industries के बारे में जानना बहुत जरूरी है। इससे आपको company के कार्य व व्यवहार का पता चलता है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एक्साइड) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय स्टोरेज बैटरी निर्माण कंपनी है एक्साइड केवल भारत तक ही सिमित नहीं है एक्साइड अपनी बैटरी दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में अपनी बैटरियां निर्यात करता है। यह भारत में लेड-एसिड स्टोरेज बैटरी और पावर स्टोरेज समाधान प्रदाता का सबसे बड़ा निर्माता है।
कंपनी का रेवेन्यू ब्रेकअप कुछ इस प्रकार है –
- मोटर वाहन – 73%, औद्योगिक – 26% और पनडुब्बी – 1%
इसका 95,000 से अधिक वितरक और डीलर/उप-डीलर नेटवर्क है , जिसका मुख्यालय कोलकाता, भारत में है। एक्साइड कंपनी ने अपनी सूझ बुझ और चतुराई से अपनी सहायक कंपनी, एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (EESL) के माध्यम से मॉड्यूल और पैक के साथ लिथियम-आयन कोशिकाओं के निर्माण में कदम रखा है
जिससे यह कंपनी भारत के एव बाजार में अपना दब दबा बना सके क्युकी इस कंपनी का मुख्य कार्य है बैटरी बनाना और साथ ही अब यह कंपनी लिथियम-आयन का भी निर्माण करेगी ये वही बैटरी है जो इलेक्ट्रिक वाहनों में लगायी जाती है
Exide Share Price Target Trend (एक्साइड शेयर प्राइस ट्रेंड)
Exide share price today (एक्साइड शेयर प्राइस टुडे) -> ₹470.00
Exide Industries share price history: दोस्तों, इस स्टॉक का इतिहास तो बहुत ही अच्छा रहा है, यह 02 जनवरी 1995 को 4.04 रुपये की कीमत पर NSE पर लिस्ट हुआ था जिसके बाद से कंपनी ने अगले 13 साल में यानि 01 जनवरी 2008 को यह ₹90.80 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। हालांकि उसके बाद शेयर में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली और ये वही गिरावट थी जो 2008 में आई थी, जिस वजह से Exide शेयर ठीक एक साल बाद यानि 2009 में 34 रुपये पर ट्रेड करने लगा
दोस्तों, यदि हम इस स्टॉक के पिछले 1 साल की बात करें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को 90% के आस पास के रिटर्न्स दिए हैं और पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक ने 70% तक के रिटर्न्स दिए हैं।
- 1 Year: 90%
- 6 Months: 70%
- 1 Months: -6%
यदि आप जानना चाहते हैं कि एक्साइड शेयर में आगे क्या होगा, तो आइये एक नज़र डालते हैं इस साल के आने वाले टारगेट पे जो कि टेक्निकल चार्ट को स्टडी करके निकाले गए हैं।
Exide Shareholding Pattern – (एक्साइड शेयरहोल्डिंग पैटर्न)
दोस्तों, एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डिंग पैटर्न में एक चीज बहुत अच्छा है और पॉजिटिव है, वो है Promoters Holdings जो की 25% के बहुत उपर वही इसके विपरीत Retailers or Public के पास 63.84% शेयर है।
| Promoters | 45.99% |
| FIIs | 13.74% |
| DIIs | 17.87% |
| Retailors or Public | 22.39% |
Exide Share Price Target 2025 (एक्साइड शेयर प्राइस टारगेट 2025)
- 2025 First target: ₹630
- 2025 Second target: ₹675
- 2025 Third target: ₹735
एक्साइड शेयर प्राइस टारगेट 2025: दोस्तों, अगर हम बात करे इस शेयर की भविष्य हेतु तो ये अच्छा सौदा हो सकता है क्युकी ये शेयर अभी अपने हाई को टच करके अब निचे की और करेक्शन फेज में है, उसके बाद भी यह शेयर अभी 480+ पर खड़ा है और इसके टेक्निकल भी अच्छे है इस शेयर का पहला टारगेट ₹630 और दूसरा टारगेट ₹675 और साथ ही इसका तीसरा टारगेट ₹735 तक जा सकता है।
Exide Share Price Target 2026 (एक्साइड शेयर प्राइस टारगेट 2026)
- 2026 First target: ₹765
- 2026 Second target: ₹810
- 2026 Third target: ₹870
एक्साइड शेयर प्राइस टारगेट 2026: इस शेयर का मार्किट कैपिटल इस वक़्त ₹43,278 करोड़ का है, इसका ROE positive है, हालाकि 2026 तक इस शेयर का ROE और भी अच्छा हो सकता है, हमारे टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक इस शेयर का पहला टारगेट ₹765 और दूसरा टारगेट ₹810 और साथ ही इसका तीसरा टारगेट ₹870 तक जा सकता है।
Exide Share Price Target 2027 (एक्साइड शेयर प्राइस टारगेट 2027)
- 2027 First target: ₹910
- 2027 Second target: ₹990
- 2027 Third target: ₹1080
एक्साइड शेयर प्राइस टारगेट 2027: इस शेयर का Face value ₹1 है, और इसका Book value ₹152 है जो की आगे कम हो सकता है, निवेशको के लिए एक चीज अच्छी हो सकती है वो है Promoters Holding जो की 25% से भी उपर है, ये शेयर 2027 तक अच्छा करने की शक्ति रखता है।
इस शेयर का पहला टारगेट ₹910.00 और दूसरा टारगेट ₹990.00 और साथ ही इसका तीसरा टारगेट ₹1080.00 तक जा सकता है।
Exide Share Price Target 2030 (एक्साइड शेयर प्राइस टारगेट 2030)
- 2030 First target: ₹1580
- 2030 Second target: ₹1830
- 2030 Third target: ₹2250
Exide Industries Financial Results (एक्साइड फाइनेंशियल रिज़ल्ट्स)
एक्साइड के Financial Results पे एक नज़र डालें तो June 2024 क्वार्टर में कंपनी की सेल्स 4,436 करोड़ रुपए थी और नेट लाभ (Profit After Tax) 221 करोड़ रुपए था।
| Jun 2023 | Sep 2023 | Dec 2023 | Mar 2024 | June 2024 (Current Year) | |
| Sales | 4,245 | 4,372 | 3,980 | 4,173 | 4,436 |
| Expense | 3,807 | 3,872 | 3,548 | 3,725 | 3,963 |
| Operating profit | 438 | 499 | 432 | 448 | 473 |
| Profit after Tax | 224 | 270 | 203 | 186 | 221 |
नोट: ये फोरकास्ट और टारगेट टेक्निकल एनालिसिस, पास्ट परफॉरमेंस और मशीन लर्निंग मॉडल पर आधारित हैं और केवल एजुकेशन के लिए दिए गए हैं, न कि हमारी ओर से कोई निवेश सलाह।
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ की उपर दी गयी टेबल आपको जरुर समझ आई होगी, यदि ऐसा नहीं है तो मैं आपको समझा देता हूँ, जून 2024 की सेल्स है ₹4,436 करोड़, कंपनी का एक्सपेंस है ₹3,963 करोड़ , यानि कूल ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ ₹473 करोड़ का अब इसमें कंपनी का OPM%, Other income, Interest, Depriciation करने के बाद, जो बचेगा नेट प्रॉफिट वो है ₹221 करोड़ जो की पिछले कुछ Quarters से बहुत बेहतर है।
Exide Dividend Policy (एक्साइड डिविडेंड पालिसी)
भविष्य के लिए, या फिर लम्बी अवधि वाले निवेश के लिए यह शेयर बेस्ट है। एक्साइड बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी के प्रत्येक शेयर पर 200 प्रतिशत का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो 12 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के बराबर है। यह कंपनी समय समय पर अच्छे डिविडेंड देती है, और प्रॉफिट जो होता है वो अलग है।
अप्रैल में आयोजित अपनी बैठक में निदेशक मंडल ने इस डिविडेंड की सिफारिश की है, जो कंपनी की आगामी 77वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
Exide Share Latest News (एक्साइड इंडस्ट्रीज़ लेटेस्ट न्यूज़)
हाल ही में, एक्साइड इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी है। इस अवधि में नेट प्रोफिट पिछले साल की अपेक्षा में 15.5% बढ़कर ₹279.6 करोड़ हो गया है, जबकि रेवेन्यू साल-दर-साल 6% बढ़कर ₹4,312.8 करोड़ हो गया है।
अप्रैल-जून 2024 की तिमाही के दौरान, एक्साइड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड में इक्विटी के रूप में ₹200 करोड़ का निवेश किया, और जुलाई के महीने में ₹75 करोड़ और निवेश किया है। इसके साथ ही, एक्साइड द्वारा अपनी ईवी सहायक कंपनी में किया गया कुल इक्विटी निवेश अब ₹2,577.24 करोड़ हो गया है।
एक्साइड ने एक बयान में कहा कि कंपनी की लिथियम-आयन परियोजना के लिए, उत्पादन लाइन उपकरणों का ऑनसाइट निर्माण और स्थापना वर्तमान में चल रहा है। एक्साइड ने यह भी उल्लेख किया कि एनर्जी और एनर्जी सोल्यूशन्स की मांग कई क्षेत्रों से काफी बढ़ने की उम्मीद है। अब आप इस बयान से अंदाजा लगा सकते है की कंपनी का भविष्य कैसे रहने वाला है।
यह भी पढ़े:
Exide Share Price Target FAQs
1) क्या एक्साइड कंपनी कर्जमुक्त है?
हाँ, एक्साइड कंपनी लगभग कर्जमुक्त है और कंपनी के पास मार्च 2024 के अनुसार 183 करोड़ का नेट कैश फ्लो (Net Cash Flow) है।
2) What is the market cap of Exide? (एक्साइड का मार्केट कैप कितना है)
एक्साइड का मार्केट कैप 40,252 करोड़ रुपये है।
3) What is the Promoter holding in Exide? (एक्साइड में प्रमोटर की हिस्सेदारी कितनी है)
एक्साइड में प्रमोटर की हिस्सेदारी 45.99% है। मार्च 2024 तिमाही में DIIs की कंपनी में हिस्सेदारी 18.57% हो गयी है जो दिसंबर 2023 में 19.24% थी।
4) Who is the CEO of Exide? (एक्साइड के सीईओ कौन हैं)
एक्साइड के सीईओ सुबीर चक्रवर्ती (Subir Chakraborty) हैं।

नमस्कार मैं राहुल कुमार Trading With Rahul का मालिक और इस वेबसाइट का लेखक। मैं Commerce का छात्र हु और मैं 2020 से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टिंग कर रहा हु।Trading With Rahul का मुख्य उद्देश्य है आपको शेयर बाजार के बारे में जानकारी देना। शेयर बाजार क्या है, शेयर बाजार कैसे काम करता है, और ऐसे ही शेयर बाजार से जुड़े सारे सवालो के जवाब आपको यहाँ, इस वेबसाइट पर मिलेगा।


